दया प्रसाद गोलिया
ड्राइंग रूम में बैठकर
अट्टालिकाओं पर कविता लिखना
कितना प्रगतिवादी है
तालियों की गडगडाहट
कितनी बड़ी शाबाशी है
मत लिख
सत्ता शिखर स्थायी का यशगान
मत लिख
हवा से हवा में मारक कवितायेँ
मत लिख
प्रेयसी के चाँद की कवितायेँ
अब वह रहस्य नहीं है
मत लिख
लौट आया है मानव चाँद से
लिखना हो तो अब धरती की कविता लिख
क्या भुखमरी शोषण नहीं तेरी पृथ्वी पर
लिखना हो तो समानता की कविता लिख
विश्वगुरु कहलाने वाले
कितनी अज्ञानता है तेरे देश में
लिखना है तो विज्ञानं की बात लिख
क्या खड़ा है निठल्ला सा इस मोड़ पर
मूकदर्शक बना हुआ
इक्कीसवी सदी के कवी
सरेआम नचाई जा रही है
नंगी कर अबलायें इस देश में
लिखना हो तो अत्याचार पर लिख
नेताओं की बात मत लिख
नर मारा या हठी
वाह रे धर्मराज
इक्कीसवी सदी के कवी
कवितायेँ मत लिख